Ghaziabad news जीडीए ने मंगलवार को ग्राम मोहम्मदपुर धेंदा,असालतनगर और सरना मुरादनगर में लगभग 25.5 बीघा में विकसित अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया।
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने उम्मेद पाल, मुकेश, रविन्द्र तेवतिया, कोमल सिंह आदि अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न खसरा नंबरों पर ईंट से बनाई गई सड़क, बाउंड्री वॉल, साइट आॅफिसऔर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है।
ग्राम मोहम्मदपुर धेंदा में खसरा 274, लगभग 15,000 वर्ग मीटर, ग्राम सरना मुरादनगर में खसरा 602, 603, 605, लगभग 3,600 वर्ग मीटर। ग्राम असालतनगर हनुमान मंदिर के पीछे , खसरा 217, पिलर 812 के सामने, लगभग 7,000 वर्ग मीटर पर कोई स्वीकृत तलपट मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे रोड़ व ग्रीन बेल्ट क्षेत्र प्रभावित थे।
जीडीए वीसी नंद किशोर कलाल ने सभी अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, मेट और स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
Ghaziabad news
जीडीए ने कृषकों को वितरित किए 762 भूखंडों के आवंटन पत्र

Ghaziabad news जीडीए ने मधुबन-बापूधाम स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को विशेष शिविर लगाकर कृषकों को विकसित भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए।
बता दें है कि वर्ष 2004 में जीडीए ने मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के लिए लगभग 800 एकड़ भूमि कास्तकारों से खरीदी थी। भूमि क्रय के समय कृषकों से वादा किया गया था कि उन्हें 6/4 प्रतिशत विकसित भूखंड आवंटित किए जाएंगे। जीडीए ने अपने वादे को निभाते हुए 27 और 28 नवंबर 2025 को हिंदी भवन में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से 762 भूखंड का आवंटित किए।
जीडीए के उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने कहा कि प्राधिकरण कृषकों के हितों के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और मधुबन-बापूधाम योजना में किए गए सभी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जो कृषक आज किसी कारणवश अपना आवंटन पत्र प्राप्त नहीं कर सके हैं, वह कार्यदिवसों में जीडीए कार्यालय में संपर्क कर अपना पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
प्राधिकरण ने कृषकों से अपील की है कि वह कार्यालय आते समय भूखंड आरक्षण पत्र और पहचान पत्र की प्रति अवश्य साथ लाएं, ताकि आवंटन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण की जा सकें।
Ghaziabad news

