ghaziabad news जीडीए ने डासना गांव में दो अलग-अलग मामलों में लगभग 21,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए एक बार फिर साफ संदेश दे दिया कि बिना अनुमति बनाए गए निर्माण किसी भी हाल में नहीं सहे जाएंगे। जीडीए के प्रवक्ता रूद्र कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यवाही उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा दिए गए सख्त निदेर्शों के क्रम में प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान भारी विरोध के बावजूद प्राधिकरण प्रवर्तन टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।मलखान सिंह और बबलू द्वारा ग्राम डासना में 18,000 वर्ग मीटर भूमि पर रेडीमेड पिलर्स और 8 फीट ऊँची बाउंड्री वाल खड़ी की जा रही थी। वहीं मोहम्मद रफीक, शरीफ, मोमीन पुत्रगण ननवों द्वारा खसरा संख्या- 3776 पर लगभग 3,500 वर्ग मीटर भूमि पर कमरों और एक स्वीमिंग पूल का अवैध निर्माण किया गया था। प्राधिकरण की टीम जब ध्वस्तीकरण के लिए मौके पर पहुँची तो निर्माणकतार्ओं ने तीव्र विरोध जताया। बावजूद इसके, प्रवर्तन जोन-5,सहायक अभियंता,अवर अभियंता,प्राधिकरण पुलिस बल और ध्वस्तीकरण दस्ते ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बिना स्वीकृति लिए किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा । प्राधिकरण ने आगामी माह में भी इसी तरह की सीलिंग और ध्वस्तीकरण कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
ghaziabad news

