प्रेमीका को पीटने वाले के घर पर चला बुलडोजर

आजकल मामला कुछ भी लेकिन आरोपियों की कमर तोड़ने के लिए उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है। एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के रीवा में देखने को मिला। अपनी प्रेमिका को बेरहमी से पीटने वाले युवक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपी युवक के घर पर बुलडोजर चलवाया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है जिसमें अपहरण और मारपीट की धाराएं लगाई गई। वहीं जिस युवक ने मारपीट के इस वीडियो को वायरल किया है उसके खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रूख अपना लिया है। युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। ये वीडियो रीवा जिले के मऊगंज का है। यहां एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका की बड़ी बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 24 दिसंबर को एक वीडियो में एक लड़का अपनी प्रेमिका को बड़ी बेरहमी से थप्पड़ और लात-घुसे मारता नजर आ रहा है। लड़के ने अपनी प्रेमिका को इस हद तक पीटा कि वह अधमरी हो गई। वीडियो में लड़के द्वारा प्रेमिका को मारे जाने की घटना से देखने वालों की रूह तक कांप गई । बताया जा रहा है कि दोनों का प्रेमप्रंग काफी समय से था और किसी बात को अनबन हो गई।

 

यहां से शेयर करें