विवेकानंद नगर में 100 झुग्गियों पर चला बुलडोजर

Ghaziabad news :  नगर निगम के कविनगर जोन क्षेत्र के विवेकानंदनगर रेलवे ओरवब्रिज (आरओबी) के पास रेलवे लाइन किनारे अवैध निर्माण और अवैध रूप से डाली गई लगभग 100 झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाकर नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया। हालांकि नगर निगम की टीम पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले पुरूष व महिलाओं ने पथराव कर दिया। एक जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पथराव में नगर निगम के तीन कर्मचारी चोटिल हो गए। विरोध के बावजूद नगर निगम की टीम ने झुग्गियों को हटा दिया और पथराव करने वालों के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के आदेश पर गुरूवार को कविनगर जोनल प्रभारी राजवीर सिंह, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, अवर अभियंता राजेंद्र कुमार एवं प्रवर्तन दल के प्रभारी दीपक शरण के अलावा एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती, कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक, प्रवर्तन दल की टीम ने वीरवार को यह कार्रवाई की।

यहां से शेयर करें