हुंकार भरी सभा में भीड़ ने ‘जय श्री राम’, ‘बाबा का बुलडोजर’ और ‘बुलडोजर बाबा जिंदाबाद’ के नारे लगाए। समर्थकों ने एकस्वर में कहा, “हम लोग चाहते हैं कि बिहार में भी योगी जी जैसा मुख्यमंत्री हो।” योगी ने मंच से उत्साहित होकर कहा, “मुझे यहां अच्छा लगा कि आपने बुलडोजर खड़ा किया है। यूपी में बुलडोजर माफिया की छाती पर चलता है।”
शहाबुद्दीन के गढ़ में योगी का हमला
पूर्व माफिया शहाबुद्दीन के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में योगी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम लेते हुए तंज कसा, “जैसा नाम, वैसा ही काम!” योगी ने कहा, “कांग्रेस हो या आरजेडी, ये माफियाओं को गले लगाते हैं। बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं। बिहार को फिर जंगलराज नहीं चाहिए।” उन्होंने लालू परिवार और विपक्ष को चारा घोटाले का हवाला देकर परिवारवाद का आरोप लगाया।
योगी ने बुलडोजर नीति पर जोर देते हुए बोले, “जो कानून से बच जाता है, उसे यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है। बिहार में भी अपराध और भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चलाना जरूरी है।” उन्होंने राम मंदिर निर्माण और सीता मंदिर का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर प्रहार किया। अंत में नारा लगवाया, “बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार!”
चुनावी माहौल गर्मा रहा
बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 और 11 नवंबर को है। योगी की लगातार रैलियां एनडीए के लिए जोर पकड़ रही हैं। समर्थकों का मानना है कि ‘डबल इंजन’ सरकार से बिहार में यूपी मॉडल की कानून व्यवस्था आएगी। विपक्ष पर ‘माफियाराज वापसी’ का डर दिखाते हुए योगी ने विकास और रामराज्य का वादा किया।
रैली का एक नजारा
यह रैली न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई, जहां लोग योगी के ‘बुलडोजर पावर’ की तारीफ कर रहे हैं।

