रामलीला मैदान में सांड ने मचाया उत्पात, सपा सुप्रीमो ने वीडियो शेयर कर घेरा

Modinagar news : रामलीला मैदान में सांडों के घुस जाने से अफरातफरी मच गई। रावण के पुतले के पास सांडों ने जमकर उत्पात मचाया। मैदान में ही आक्रामक गोवंश आपस में भिड़ गए। इससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाते दिखे। लगभग 15 मिनट तक कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के दौरान मैदान में बेसहारा पशुओं की भिडंत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मैदान में घुसे पशुओं के झुंड ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी।
उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है। यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं, तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं। जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है।

Modinagar news :

यहां से शेयर करें