Bulandshahr News: बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद रजवाहे के पास शनिवार देर रात कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल डाला। जिसमें चाचा-भतीजा समेत तीन की मौके मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक घंटे तक शव नहीं उठाने दिए और जाम लगाने का प्रयास किया। पूर्व चेयरमैन ने जैसे तैसे परिजनों और ग्रामीणों को शांत किया। पुलिस कैंटर चालक की तलाश कर रही है।
Bulandshahr News: कोतवाली देहात की नई मंडी चैकी क्षेत्र के गांव सराय छबीला निवासी सुमित (21) पुत्र जगवीर जाटव अपने भतीजे अंशु (13) पुत्र पवन और सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चीती निवासी पारुल (13) पुत्री सोहनलाल के साथ खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। लौटते समय बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिया, इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हे शांत कराया।