दो भाइयों ने मचाया धमाल, प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल

बुलंदशहर। धमैड़ा अड्डा के रहने वाले दो शूटर भाइयों ने दिल्ली में धमाल मचा दिया। यहां आयोजित हुई प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (Shooting Championship) में निशाना साधकर गोल्ड मेडल जीता। दोनों भाइयों के गोल्ड मेडल जीतने पर परिजनों ने खुशी जाहिर की। उनके कोच मनीष चैधरी ने बताया कि अरहम मुस्तफा खान एवं अरीब मुस्तफा खान एकेडमी पर प्रशिक्षण ले चुके हैं। फिलहाल वह दिल्ली करनी सिंह शूटिंग रेंज पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। 23 से 28 जुलाई तक दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज पर 28वीं प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें दोनों शूटर भाइयों ने प्रतिभाग किया। अरहम ने यूथ वर्ग एवं जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता जबकि अरीब ने यूथ वर्ग के डबल्स एवं स्क्रीट यूथ वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पिता आदिल खान ने बताया कि दोनों बेटों ने पहली बार शूटिंग में मेडल जीता है।

 

यह भी पढ़ें: Noida Police: वाहन चोरों से पुलिस की मुठभेड़, नशे के चक्कर में करते थे चोरी

यहां से शेयर करें