Bulandshahr: बुलंदशहर में छतारी क्षेत्र के रुस्तमगढ़ी गांव में बदमाशों ने ट्रैक्टर लूट का विरोध करने पर मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गए। रुस्तम गढ़ी निवासी राहुल ने बताया कि वह छेरत में स्थित सीमेंट फैक्टरी से सीमेंट के कट्टे लेकर खुर्जा जा रहा था। अंधेरा अधिक होने के कारण सोमवार रात को वह घर पर ही रुक गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली घर के बाहर खड़ी कर दी।
यह भी पढ़े : Delhi News: जींस कारोबारी के 25 लाख रुपये ले उड़ा ठक-ठक गैंग
ट्रॉली में मजदूर कुंवर पाल (40) सो रहा था। इसी दौरान रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाश आए और ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने लगे। कुंवर पाल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। रुस्तम गढ़ी निवासी राहुल ने बताया कि वह छेरत में स्थित सीमेंट फैक्टरी से सीमेंट के कट्टे लेकर खुर्जा जा रहा था। अंधेरा अधिक होने के कारण सोमवार रात को वह घर पर ही रुक गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली घर के बाहर खड़ी कर दी। घटना के बाद मौके पर छतारी थाना प्रभारी और डिबाई सीओ मौके पर पहुंचे। वहीं जांच पड़ताल शुरू की। सीओ अजय कुमार का कहना है कि मृतक कुंवर पाल के हाथ, पैर और मुंह कपड़े से बंधा हुआ मिला है। हत्या से पहले काफी पिटाई की गई। शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।