Bulandshahr Crime : पुलिस ने 27 लाख की चांदी के साथ तीन चोर पकड़े, 39 किलो चांदी और एक अर्टिगा कर बरामद
1 min read

Bulandshahr Crime : पुलिस ने 27 लाख की चांदी के साथ तीन चोर पकड़े, 39 किलो चांदी और एक अर्टिगा कर बरामद

बुलंदशहर। कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आगरा के चांदी व्यापारी से 2 दिन पूर्व हुई 27 लाख रुपए के 39 किलो चांदी के आभूषण चोरी की घटना का खुलासा किया है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि वारदात को 2 भाईयो सहित 3 शातिर चोरो ने बुलंदशहर के रोडवेज बस स्टैंड पर उस समय अंजाम दिया जब चांदी व्यापारी का चहेरा भाई टॉयलेट करने बस से उतरा और शातिर चांदी के आभूषणों से भरे बैंगो को चोरी कर अर्टिगा कार में रख फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 27 लाख रुपए के 40 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए है।

Bulandshahr Crime :

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सौरभ अग्रवाल आगरा में चांदी की सप्लाई का बड़ा कारोबार करते है। अंशुल अग्रवाल पुत्र गनेश अग्रवाल निवासी म0नं0-10 फिरोजाबाद रोड़ निकट गल्ला मंडी, आयुष बिहार कालोनी जनपद आगरा सौरभ की दुकान पर कर्मचारी है। अंशुल अग्रवाल ने बुलंदशहर कोतवाली सिटी पर 07.09.2023 को दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि आगरा से चांदी के आभूषणों से भरे बैग लेकर रोडवेज बस से मेरठ जा रहे थे, रास्ते में तहसील बस स्टैंड बुलन्दशहर में वह जलपान के लिए उतरा तभी अज्ञात चोर आभूषणों से भरे बैग चोरी कर फरार हो गए। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। एसएसपी श्लोक कुमार ने स्वाट टीम प्रभारी मो.असलम और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह की टीम खुलासे को गठित की। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 48 घंटे में पुलिस टीम ने 27 लाख रुपए के 39 किलो चांदी के आभूषण चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया और दो भाइयों सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 39 किलो चांदी के आभूषण और एक अर्टिगा कर को भी बरामद किया है।

पूर्व नौकर ही निकला चोर

एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मुकेश शर्मा पुत्र राम निवासी शर्मा निवासी एत्माद्दौला आगरा सौरभ अग्रवाल की दुकान पर काम करता था और नोकर ने ही अपने भाई अजय शर्मा वी ड्राइवर दुर्गेश उर्फ माता पुत्र नीरज कुलश्रेष्ठ निवासी आगरा ने मिलकर वारदात की साजिश रच अंजाम दिया था।

यहां से शेयर करें