Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत वर्ष-2023 के 11 महीनों में शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत प्रभावी पेरवी कर 211 मुकदमों में 211 अभियुक्तों को सजा दिलाई है।
Bulandshahr:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी कर शस्त्र अधिनियम के 211अभियोगो में 211 अभियुक्तों को सजा दिलवायी गयी ,इनमें अभियुक्तों को एक वर्ष के अन्दर हिस्ट्रीशीटरों टॉप 10 बदमाशों माफियाओं, लुटेरो वीडियो वायरल करने में सजा अभियुक्तों को सजा करायी गयी।
इसके अलावा 1990- 92 के प्राचीनतम वादों मे 22 अभियुक्तों को सजा करायी गयी। इसके अलावा अधिकतम सजा पूर्ण अवधि-के 11 अभियुक्तों को सजा करायी गयी।
उन्होंने बताया कि सजा होने के फलस्वरुप अभियुक्त चुनाव नहीं लड़ सकते- सरकारी नौकरी शस्त्र लाइसेंस पासपोर्ट तथा ठेकेदारी लाइसेंस जैसी सुविधाएं भी प्राप्त नहीं कर सकते।
Bulandshahr: