पुरानी रंजीश में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर को गोली मारी

जेवर। जेवर अजनारा गोल चक्कर के नजदीक शनिवार रात बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले एक युवक पर पुरानी रंजिश के कारण कार सवार युवकों ने गोलियां चला दीं। पीड़ित ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद समझौता भी हो गया था। आरोप है कि इसके बावजूद भी आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : सीएम का गड्ढे मुक्त सड़क का ऐलान बेकार:यहां सड़क की मरम्मत को धरना और चंदा करने को मजबूर है लोग

दनकौर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर अट्टा गांव का रहने वाला माजिद दनकौर कस्बे में बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने समझौता कर लिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित माजिद शनिवार देर रात वह ट्रैक्टर पर बिल्डिंग मटेरियल लेकर क्षेत्र स्थित अजनारा गोल चक्कर की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान सेंट्रो कार सवार युवकों ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान वह ट्रैक्टर की गति बढ़ाकर भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए आरोपियों ने दूसरी गोली भी चला दी। घटना के बाद पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

यह भी पढ़े : ICSE and ISC Board:10वीं में रेहान और ओम, 12वीं में अरण्यिका किया टाॅप

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना की शिकायत उन्होंने शुक्रवार की रात थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। पीड़ित परिवार के कहने का आरोपी पक्ष दबंग किस्म का है। जिनकी डर की वजह से उन्होंने समझौता भी कर लिया। उसके बावजूद भी उन पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई है।

क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर जांच कराकर की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

यहां से शेयर करें