आरसी का बकाया न चुकाने पर बिल्डर का दफ्तर सील, कुछ बिल्डरों पर होने वाली है कड़ी कार्रवाई

re Noida । नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग अलग बिल्डरों ने आमजन से पैसा तो दिया, मगर वादे के मुताबिक उनको उनके सपनों का घर उपलब्ध नहीं कराया। उल्टा बायर्स का पैसा लेकर बिल्डर डकार गए। अब यूपी रेरा ने ऐसे बिल्डरों पर लगाम कसी और इनसे पैसा वसूली के लिए तहसील को निर्देश लगातार यानी रिकवरी सर्टिफिकेट लगातार जारी हो रहे हैं। बिल्डरों से रिकवरी करने के लिए दादरी तहसील की टीम लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में दादरी तहसील की टीम ने बुधवार को ग्रेनो वेस्ट में बीएस बिल्डटेक बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया। बिल्डर पर यूपी रेरा की आरसी का बकाया था। बिल्डर को बार-बार नोटिस के बाद भी दिए लेकिन पैसा जमा नहीं कर रहा था। वहीं, टीम एक अन्य बिल्डर का भी कार्यालय सील करने पहुंची लेकिन बिल्डर ने मौके पर बकाया धनराशि जमा कर दी।
एसडीएम दादरी बोलीं
एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि बिल्डर बीएस बिल्डटेक पर यूपी रेरा की आरसी का 1.92 करोड़ रुपये बकाया था। बार-बार नोटिस जारी कर बिल्डर को पैसा जमा करने का मौका दिया गया लेकिन बिल्डर ने पैसा जमा नहीं किया। मुनादी भी कराई गई। बुधवार को टीम ने ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया। साथ ही, बिल्डर की संपत्ति को कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बिल्डर रुद्रा बिल्डवेल इंफ्रा व इंटलेक्ट प्रोजेक्ट पर यूपी रेरा की आरसी का 1.44 करोड़ रुपये बकाया था। टीम बिल्डर का भी कार्यालय सील करने पहुंची थी लेकिन बिल्डर ने पैसा जमा करा दिया।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा में कुत्तों की समस्या पर फोनरवा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के सामने रखीं ये मांग

यहां से शेयर करें