Builder Fraud: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक के बाद एक फर्जी तरीके से भोले भाले लोगों को जमीन बेचने वाले बिल्डरों के नाम सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है। सर्वोत्तम वल्र्ड न्यू नोएडा आवासीय योजना के नाम से प्लाटिंग कर रहा है। आमजन को सुनहरे सपने दिखाकर ठगा जा रहा है। रेरा में रजिस्ट्रेशन दूसरे बिल्डर का है जबकि पैसा वसूलने वाला बिल्डर दूसरा है। चलिए आपको पूरा मामला समझते हैं। ग्रेटर नोएडा में सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट को सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर में अपने नाम से बेचना शुरू कर दिया है। जबकि प्रोजेक्ट उत्तम स्टील एंड एसोसिएट्स और असल हाईटेक टाउनशिप बिल्डर का है।
यह भी पढ़े : Eid-e-Miladun Nabi : योगी ने प्रदेशवासियों को दी ईद-ए-मिलादुन नबी की बधाई
अब यूपी रेरा ने सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट के खरीददारों और निवेशकों को सावधान किया है। यूपी रेरा के अफसर का कहना है कि यह नियमों के खिलाफ है। आरोपी बिल्डर प्रोजेक्ट को न्यू नोएडा के नाम से बेच रहा है। जल्द ही सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। हालांकि इस प्रोजेक्ट में हजारों बायर्स कब्जा मिलने का इंतजार भी कर रहे हैं। यूपी रेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय के अनुसार नियमों का उल्लंघन कर प्रोजेक्ट को बेचकर खरीदारों को ठगा जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रोजेक्ट के दोनों बिल्डर यानी सर्वोत्तम वर्ल्ड और अन्य को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। वही सर्वोत्तम वर्ल्ड के डायरेक्टर विशाल जैन का कहना है कि प्रोजेक्ट में किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं है। हमने अपने नाम का इस्तेमाल किया बाकी सभी तरह का लेनदेन मूल कंपनी के नाम से ही किया जा रहा है। आप समझ जाइए की विशाल जैन क्या कह रहे है। विशाल जैन भी यही कह रहे हैं कि लिखा-पढी में प्रोजेक्ट हमारे नाम नहीं है, हम उसको बेच ही रहे हैं। मालूम हो कि उत्तम स्टील के नाम से रेरा ने कई सौ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किए हुए हैं। मगर जिला प्रशासन को रिकवरी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसका कारण उत्तम स्टील और असल के बीच विवाद और उत्तम स्टील का गौतम बुद्ध नगर में कोई भी वजूद नहीं है यानी कोई प्रॉपर्टी नहीं है। जिला प्रशासन को रिकवरी करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।