बिल्डर पर दुकान देने के नाम पर 50 लाख हड़पने का आरोप

ghaziabad news  राजनगर सेक्टर-दो निवासी व्यक्ति ने बिल्डर पर दुकान देने के नाम पर 50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक बिल्डर ने उनसे 50 लाख रुपये उधार लेकर अपने आवासीय प्रोजेक्ट में दुकान देने का वादा किया था। प्रोजेक्ट तैयार होने पर बिल्डर ने न तो दुकान दी और न ही उनकी रकम लौटाई। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित गड़ी गुलधर निवासी धर्मेंद्र ने कोर्ट के आदेश पर राजनगर सेक्टर-दो निवासी पुष्पेंद्र रावत के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। धर्मेंद्र के मुताबिक वह खेतीबाड़ी करते हैं। पुष्पेंद्र रावत राजनगर एक्सटेंशन में एमआर होम्स हैरिटेज टॉवर काम्प्लेक्स नाम से आवासीय प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहे हैं। उनके पुष्पेंद्र रावत से अच्छे संबंध थे।

ghaziabad news

पुष्पेंद्र रावत ने उनसे 50 लाख रुपये उधार मांगे तो उन्होंने 14 अगस्त 2015 को उनकी कंपनी में रकम ट्रांसफर कर दी। धर्मेंद्र का कहना है कि पुष्पेंद्र रावत ने उन्हें अपने प्रोजेक्ट में दुकान देने का वादा किया था। प्रोजेक्ट तैयार होने पर उन्होंने पुष्पेंद्र रावत से दुकान देने के लिए कहा तो वह टरकाने लगे। कभी कोरोना महामारी तो कभी कुछ बहाना बनाया। धर्मेंद्र के मुताबिक एक जुलाई 2024 को वह अपने मेमेरे भाई सतेंद्र और सोनू के साथ पुष्पेंद्र रावत के आवास पर पहुंचे और दुकान देने को कहा। आरोप है कि पुष्पेंद्र रावत ने दुकान देने से साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने 50 लाख रुपये की मांग की पुष्पेंद्र रावत ने रकम लौटाने से भी इनकार कर दिया। साथ ही अंजाम भुगतने की धमकी दी। धर्मेंद्र का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मधुबन बाापूधाम थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें