Firozabad news : भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसराना, गिरधारी इंटर कॉलेज में किया गया। जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा गाइड संवर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट/ गाइड प्रदेश स्तर पर आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट/ गाइड को प्रथम स्थान पर 10000, द्वितीय स्थान पर 7000 एवं तृतीय स्थान पर 5000 रुपए नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस परीक्षा में संतोष कुमार पाल, संजीव कुमार, ध्रुव कांत, रावली, अंजू, अवधेश कुमार, हरिपाल भास्कर, जिला सचिव डॉ सहदेव सिंह चौहान, डॉ सुधीर कुमार बघेल, प्रधानाचार्य विशाल गंगवार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट आनंद बाबू, विनीता चौधरी जिला ट्रेनिंग आयुक्त गाइड आदि मौजूद रहे ।