Brutal murder in Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां अलीगढ़ के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस को मिले शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे, और पेट पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। हत्यारों ने शिनाख्त छिपाने के लिए मृतक के पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया था, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के अनुसार, शव कासगंज के एक सुनसान इलाके में मिला। अलीगढ़ निवासी 28 वर्षीय युवक यूसुफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्या में हैरान कर देने वाली साजिश और क्रूरता सामने आई है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका पर शक किया जा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि युवक के दोनों हाथों को पीछे की ओर बांधकर पहले धारदार हथियार से उसके पेट पर वार किया गया, फिर पूरे शरीर पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, हत्यारों ने उसके सिर से बाल भी हटा दिए थे ताकि चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाए।
शनिवार दोपहर ढोलना क्षेत्र के गांव जखेरा मार्ग स्थित बंद पड़े ईंट-भट्ठे की झाड़ियों में यूसुफ का शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि उस पर कीड़े पड़ चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कपड़ों से हुई पहचान, रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें
शव की हालत इतनी जली हुई थी कि चेहरा पूरी तरह से पहचानना मुश्किल था। लेकिन परिजनों ने कपड़े और चप्पल से उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हत्या पहले की गई और फिर तेजाब से शरीर को जलाया गया।
पत्नी और प्रेमी फरार
मृतक यूसुफ के पिता भूरे खां और भाई मुबीन सैफी ने आरोप लगाया है कि यूसुफ की पत्नी तब्बसुम और उसके प्रेमी दानिश ने मिलकर यह हत्या की है। मुबीन ने बताया कि दानिश काम दिलाने के बहाने यूसुफ से मिला और फिर धीरे-धीरे उसके घर आने-जाने लगा। यूसुफ को शक था कि उसकी पत्नी तब्बसुम, दानिश से फोन पर बातचीत करती थी और इसी बात को लेकर घर में रोज विवाद भी होता रहता था।
नौ साल पहले हुई थी शादी
पीड़ित की शादी 9 साल पहले मड़राक निवासी तब्बसुम से हुई थी। उनके दो छोटे बेटे हैं, असलान (6) और अदनान (4)। अब ये दोनों मासूम अपने पिता को खो चुके हैं और मां भी फरार।
पुलिस कर रही जांच, आरोपी अभी भी फरार
ढोलना कोतवाली प्रभारी और सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Gorakhpur News : रेस्टोरेंट में बिल बचाने के लिए वेज खाने में डाली हड्डी, CCTV ने खोली पोल

