ghaziabad news राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों को लंबे समय से स्थानीय प्रशासन की तरफ से प्राथमिक सुविधाओं की अभाव से जूझना पड़ रहा है। टूटी सड़कें,रास्तों पर फैलता कचरा,दूषित जल और भयानक ट्रैफिक जाम जैसी तमाम समस्याएं अब विकास की राह में बड़ी बाधा बन चुकी हैं। इस कड़क स्थिति से नाराज होकर क्षेत्रवासियों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से डीएम गाजियाबाद, जीडीए, मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश आदि सार्वजनिक संस्थानों को टैग कर, अपनी समस्या और समाधान की तत्काल मांग उतार दी है। निवासियों कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन की लचर व्यवस्थाओं को सुधार कर निवासियों को असुविधाओं से राहत दी जाए । टूटी हुई सड़कें और जाम, गंदगी तथा दूषित जल ने यहाँ का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसके अलावा, निवासियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हुए प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि उन्हें त्वरित और स्थायी समाधान प्रदान करें। इधर राजनगर एक्सटेंशन की, के डब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में बिजली संकट और फॉर्च्यून में पानी का संकट बना हुआ है। समस्या के समाधान को रेजिडेंट गुहार लगा रहे है। क्षेत्र के अलावा सोसायटियों में भी समस्याओं को लेकर रेजिडेंट में आक्रोश है।

ghaziabad news

