भारत में 5 करोड़ की कार ब्रिटिश कंपनी ने की लांच,ये होंगे फिचर्स
भारत में कारो के क्रेज को देखते हुए विदेशी कार कंपनियों के लिए यहां एक बड़ा बाजार है। इसी क्रम में ब्रिटिश कार निर्माता मैकलारेन ऑटोमोटिव ने शुक्रवार (26 मई) को भारत में अपनी नई हाइब्रिड सुपरकार Artura (आर्टुरा) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सुपरकार की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत लगभग 5.1 करोड़ रुपए रखी है। मैकलारेन आर्टुरा को कंपनी ने कार्बन लाइटवेट आर्किटेक्चर (MCLA) से बनाया है। इसी वजह से कार का कर्व वेट केवल 1,498 किग्रा है। कंपनी का दावा है कि ये कार मात्र 3 सेकेंड में 0 से 100 Km/h और मात्र 8.3 सेकेंड में 200 Km/h की स्पीड पर अचीव कर सकती है।
यह भी पढ़े : आंधी के बाद बारिश ने मौसम बनाया सुहाना, सड़क पर आफत
मैकलारेन आर्टुरा में 2993cc का 3.0 लीटर, ट्विन टर्बो V6 दमदार इंजन दिया गया है, जिसे 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 680 bhp की पावर और 720 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही सुपरकार में इलेक्ट्रिक मोटर और 7.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 31 किलोमीटर की रेंज देता है। यह मोटर 94 bhp का पावर और 225 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।