Firozabad news वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के चतुर्थ चरण का चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए रवाना किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के चतुर्थ चरण के मतदान के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन ग्राउण्ड में जनपदीय पुलिस बल को पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने एवं भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने की हिदायत दी गयी, जिससे आगामी मतदान निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न हो सके। एसएसपी द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करने के पश्चात सभी को बसों द्वारा रवाना किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश मिश्रा, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण,कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।