Gyanvapi Masjid:कोर्ट ने एएसआई सर्वे पर फिर लगाई कल तक के लिए रोक
यूपी के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कराये जाने के मामले में दाखिल अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए एएसआई की टीम को आज 4.30 बजे तलब किया। जिसमें एएसआई ने सर्वे से जुड़ी प्रक्रिया को साझा किया। अब कोर्ट ने सर्वे पर लगी रोक कल तक बढ़ा दी है। ज्ञानवापी सर्वे पर लगी रोक कल तक बढ़ गई है। शुक्रवार को साढ़े तीन बजे फिर से इलाहाबाद हाईकोर्ट मामले पर सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़े: मणिपुर हिंसा: आखिर विपक्ष संसद में क्यो लाया नो कॉन्फिडेंस मोशन
बता दें कि एएसआई की ओर से वैज्ञानिक आलोक त्रिपाठी कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जीपीआर विधि और फोटोग्राफी विधि से कैसे सर्वेक्षण होगा। साथ ही एएसआई वैज्ञानिकों ने बताया कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण से मूल ढांचे को कोई नुकसान नहीं होगा। इस बीच कोर्ट ने एएसआई से पूछा कितने सर्वे हो चुका है? कब तक पूरा कर लेंगे सर्वे? इस पर एएसआई ने कहा अगर अनुमति मिली तो 31 जुलाई तक सर्वे पूरा हो जाएगा।