Breaking News : योगी मंत्रिमंडल का होने वाला है विस्तार?, कुछ BJP विधायक बन सकते हैं मंत्री
Breaking News : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक पकड़ को यूपी की राजनीतिक जमीन पर मजबूत करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में बीजेपी ने मिशन यूपी के तहत जिला स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। अब सबकी निगाहें योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार में हाल ही में बीजेपी के साथ आए सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही सपा छोड़कर घर वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चाएं जोरों पर है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है। सीएम योगी के राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया है।
Breaking News :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विक्रम सम्पत द्वारा लिखित पुस्तक ‘शौर्यगाथाएं’ राज्यपाल को भेंट की। राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
Breaking News :
गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य बनाए जाने के बाद डा.दिनेश शर्मा के इस्तीफे से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) का एक पद रिक्त चल रहा है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल में जातीय समीकरण साध अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए ही भाजपा ने जहां राजभर को एनडीए में शामिल किया है, वहीं दारा सिंह चौहान की सपा से वापसी कराई है।
Breaking News :