BREAKING NEWS: कौन कहता है डूब क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन नहीं है!!

Noida: गौतम बुध नगर में जगह-जगह नियमों को तोड़कर जमीन पर कब्जा और डूब क्षेत्र में निर्माण देखने को मिल रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लकीर पीटते रह जाते हैं, लेकिन डूब क्षेत्र बसे चले जाते हैं। कहने के लिए के लिए डूब क्षेत्र में बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय से मांग हो रही है। लेकिन यह कहना गलत है कि डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन नहीं है।

यह भी पढ़े : आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों के लिए देंगी ओआरएस पैकेट

BREAKING NEWS

लोगों ने इसका तोड़ निकाल लिया है। डूब क्षेत्र में मकान बनाने वालों ने विद्युत विभाग को दरकिनार करते हुए आबादी वाले गांव सोरखा से कनेक्शन ले रखे हैं। यदि आप सेक्टर 112 से पृथला गोल चक्कर की ओर जाएंगे तो आप देखेंगे की आसमान से पहले जाल दिखेगा। यह जाल किसी और का नहीं बल्कि बिजली की तारों का है। विद्युत विभाग की मिलीभगत से ही अवैध रूप से बिजली डूब क्षेत्र में पहुंचाई जा रही है। जय हिंद जनाब ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि जब तक डूब क्षेत्र में विद्युत विभाग कनेक्शन नहीं दे रहा है तब तक लोगों ने इसका यही तोड़ निकाला है। आबादी में जिसके पास बिजली कनेक्शन है उसके यहां से तार लेकर अपने यहां बिजली का इस्तेमाल कर लिया जाए।
तारों का जाल इस कदर बढ़ चुका है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि रोड के ऊपर से बिजली की तार लटकी हुई। यहां से निकालना बेहद खतरनाक है। कभी भी कोई ऊंचा वाहन इन तारों से उलझ सकता है। यदि उलझकर यह तारे टूटी तो करंट से व्यक्ति झुलसकर मर जाएगा। ऐसे में सवाल यही है कि क्या विद्युत विभाग सोया हुआ है? इसमें प्राधिकरण को भी देखना चाहिए कि खाबों पर किस तरह से अवैध तारे लिपटी हुई है। इससे शहर की खूबसूरती पर भी बटटा लग रहा है।

यहां से शेयर करें