Cricket Breaking News: भारत में क्रिकेट जगत ने अपना नाम रोशन करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज यानी 12 मई 2025 को दिन में 11 बजकर 43 मिनट पर टेस्ट क्रिकेट को बाय बाय कर दिया। उन्होंने संन्यास के ऐलान के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट किट में एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
विराट ने लिखी ये अहम बातें
क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ‘सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता मगर जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यं उतना आसान भी नहीं है, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए दिल से आभार जता रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बाद अमेरिका की भूमिका पर सवाल, क्या कश्मीर मामले में भी होगा हस्तक्षेप

