BREAKING NEWS: यूपी को फिर मिला कार्यवाहक डीजीपी, होंगे विजय कुमार

BREAKING NEWS: यूपी पुलिस का अगला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कौन होगा फिलहाल कहना मुश्किल है। एक बार फिर इसकी चर्चा तेज हो गई है। कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा कल यानी मंगलवार को रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद किसको यूपी पुलिस महानिदेशक का प्रभार किसे दिया जाएगा। हालाकि नाम तय हो चुका है अगले डीजीपी विजय कुमार होंगे।आपको बता दें कि 31 मार्च 2023 को डीएस चैहान के रिटायरमेंट के बाद आरके विश्वकर्मा को पुलिस मुखिया बनाया गया था। अब वह 30 मई यानि आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में तीन नाम पर सबसे अधिक चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़े : GPS का जवाबः स्वदेशी ‘नाविक’ करेगा सशस्त्र बलों को मजबूत,

 

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार का नाम रेस में सबसे आगे था और अब उन्ही के नाम पर मुहर लग चुकी है। वह जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। इस समय वह सीबीसीआईडी में पुलिस महानिदेशक हैं। उन्हें विजिलेंस का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस बात की भी चर्चा है कि वह दलित वर्ग से आते हैं इसलिए सरकार लोकसभा चुनाव के नजरिए से उन्हें पुलिस का मुखिया बना सकती है।

बताया यह भी जा रहा है कि शासन स्तर पर अब तक अगले डीजीपी के नाम के लिए कोई पैनल नहीं भेजा गया है। यही नहीं आरके विश्वकर्मा के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बता दें कि दूसरा नाम जो चर्चा में है वह आनंद कुमार का है। आनंद काफी समय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर तथा डीजी जेल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर हैं। वह सरकार की पहली पसंद हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण में वह फिट नहीं बैठते हैं। अप्रैल 2024 में वह सेवानिवृत्त होंगे।यूपी का अगला डीजीपी कौन होगा, इस पर सिर्फ चर्चा का बाजार गर्म है।

यहां से शेयर करें