Breaking News: यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल उत्तराखंड विधानसभा में पेश, मुस्लिमों पर क्या पड़ेगा फर्क जानें
1 min read

Breaking News: यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल उत्तराखंड विधानसभा में पेश, मुस्लिमों पर क्या पड़ेगा फर्क जानें

Breaking News:  उत्तराखंड राज्य के लिए आज का दिन अहम है। राज्य विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता विधेयक यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (UCC) को पेश किया जा चुका है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बिल को सदन में प्रस्तुत किया। यूसीसी को लेकर कार्यसूची में बदलाव किया गया है। अब यूसीसी पर आज केवल चर्चा होगी। एक दिन के लिए यूसीसी का पारण टल सकता है। कल यूसीसी बिल पास होने की संभावनाए है। सीएम धामी संविधान की मूल प्रति के साथ सदन में पहुंचे थे। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी प्रवर समिति की रिपोर्ट भी टेबिल की गई थी।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News: नशे की वजह से किसी का घर न हो बबार्द: श्याम त्रिपाठी

 

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधेयक लाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया था। सत्र के दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को यह विधेयक पेश किया गया। सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की है और पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा
वहीं, हल्द्वानी में भारी पुलिस, सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। यूसीसी को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बनभूलपुरा, इंदिरा नगर, गांधी नगर, शनि बाजार में पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी सिटी, सीओ खुद इलाके में गश्त कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें