Breaking News: इसलिए मिली मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी

Breaking News: भारत के ही नही दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैनों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी हैं। इस शख्स ने ईमेल करके 20 करोड़ रुपये की डिमांड की है। उसने धमकी दी है कि अगर ये पैसे नहीं मिलते हैं तो वह उन्हें जान से मार देगा। शख्स ने ईमेल में इस बात का उल्लेख किया है। इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इसके साथ आरोपी की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को उनकी ईमेल आईडी पर इनबॉक्स में एक ईमेल लिखा। इस ईमेल में अंग्रेजी में लिखा था कि अगर मुकेश अंबानी उस अज्ञात शख्स को 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे।

 

यह भी पढ़े : Noida Important News:भाजपा सांसद के काॅलेज मालिक ने डकारे दो करोड़, नोएडा अन्य खबरें भी पढे

 

रुपये न देने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। ईमेल में यह लिखा गया है कि शख्स के पास भारत के सबसे बड़े शूटर्स हैं। इसकी सूचना मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को दी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में जांच आरंभ कर दी है. इससे पहले भी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकियां मिली थी। इससे पहले 6 अक्टूबर 2022 को उन्होंने धमकी देने वाले एक शख्स को बिहार से गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान 30 वर्ष के राकेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई थी।

यहां से शेयर करें