Breaking News:डिप्टी सीएम का यह ऐलान कर देगा अवैध इमारत को ध्वस्त और कॉलोनाइजरों को सलाखों के पीछे, जाने पूरा मामला
Breaking News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों में चल रही। कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के आखिरी दौर में गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। उन्होंने यहां जिला प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इसके बाद सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हालांकि गौतम बुद्ध नगर से संबंधित उन्होंने कई बड़े ऐलान किया। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने समीक्षा की है। नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत अधिसूचित जमीन पर जो इमारतें बनी है।
यह भी पढ़े : Ramlila Manchan: पांचवें दिन राम बारात के साथ हुआ आगाज, ये हस्तियां हुई शामिल
उनका स्ट्रक्चर कमजोर है लोगों की जान जोखिम में ना डालें। इसके मध्य नजर ऐसी सभी बनी हुई इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा। यदि किसी इमारत में दिक्कत मिलेगी तो इमारत को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कमजोर इमारत के चलते कई लोगों की जान गई है। इसी पर प्राधिकरण अधिकारियों से भी बातचीत कर, इस कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले में अवैध कॉलोनियां और डूब क्षेत्र में बेचे गए भूखंड एक बड़ी समस्या है। अब पता लगाया जाएगा की यह कालोनियां जो की डूब क्षेत्र में बनी है यह किस समय बनी उसे वक्त कौन अधिकारी जिम्मेदार थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तैनात थे। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े : Haryana आशा वर्कर्स के लिए खुशखबरी: सेवानिवृति पर मिलेंगे 2 लाख रुपये
बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसी घोषणाएं हो चुकी हैं। जिसमें शासन की ओर से कार्रवाई की बात कही जाती है, मगर आज भी कॉलोनाइजर बढ़ने से कॉलोनिया काट रहे हैं। ये ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं जो अपना घर बनाना चाहते हैं। मगर उनका बजट बहुत ज्यादा नहीं है। जब लोग घर बना लेते हैं तब प्राधिकरण और प्रशासन की ओर से करवाई की शुरुआत की जाती है। सवाल यही है कि जब यह क्षेत्र बस रहे होते हैं तब अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं करते?