Breaking News: राहुल गांधी की संसद में वापसी, क्या अब भी पीएम पर करेंगे अटैक!
1 min read

Breaking News: राहुल गांधी की संसद में वापसी, क्या अब भी पीएम पर करेंगे अटैक!

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है इसका मतलब ये हुआ कि अब राहुल की संसद में वापसी हो गई है।136 दिन बाद वे आज संसद जाएंगे। दरअसल, मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा के बाद 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी। इसके तीन दिन बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है।

आज इस बात पर फैसला ले लिया गया है। कि राहुल की सदस्यता कब बहाल हो गई।लोकसभा अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी को पढ़ने के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कोर्ट के फैसले को पढ़ने के बाद 30 मिनट के अंदर ही कार्रवाई शुरू कर दी जाती है और इस तरह की अधिसूचनाओं से जुड़े प्रपत्र लोकसभा सचिवालय के पास होते हैं।

यह भी पढ़े : वन महोत्सव कार्यक्रम:दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ने में दे अपनी भागीदारी:  गोपाल राय

राहुल गांधी का यह है मामला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी थी। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम टिप्पणी पर मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में बड़ी बात यह भी यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है।

यहां से शेयर करें