Breaking News: नई दिल्ली/रियाद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सऊदी अरब के रियाद में ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ (एफआईआई) के सातवें संस्करण में हिस्सा लिया।
Breaking News:
पीयूष गोयल ने मंगलवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि सकारात्मक वैश्विक प्रभाव पैदा करने और वृद्धि एवं समृद्धि के नए मोर्चे बनाने के लक्ष्य के साथ निवेश के नए रास्तों पर विचार-विमर्श किया गया। वाणिज्य मंत्री इस कार्यक्रम से इतर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डेलियो से भी मुलाकात की।
Breaking News:
एफआईआई इंस्टीट्यूट एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है। इसका उद्देश्य निवेश के नए रास्तों पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर से सरकार और व्यापारिक नेताओं को इकट्ठा करना है। इसकी गतिविधियां मुख्यत: चार क्षेत्रों… कृत्रिम मेधा (एआई) एवं रोबोटिक्स, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्थिरता पर केंद्रित हैं। गौरतलब है कि पीयूष गोयल दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रियाद में हैं।
Breaking News: