Breaking News: आजकल लोगों के आत्महत्या की प्रवृति बढ रही है। कोई आर्थिक तंगी तो कोई डिप्रेशन की चलते मौत को गले लगा रहा है। अब कोतवाली बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला ने अपनी छह महीने की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से चलांग लगा दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थी। जिसका इलाज भी कराया जा रहा था। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ह्रदेश कठेरिया बोले
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि देर रात थाना बिसरख को सूचना मिली थी कि लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला जिसकी उम्र 33 वर्ष ने अपनी 6 माह की बच्ची के साथ सोलहवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। महिला का नाम सारिका है और वह अपने परिवार के साथ यहां रह रही थी। उन्होंने बताया कि महिला के भाई ने जानकारी दी है कि सारिका बीमारी से ग्रसित थी और डिप्रेशन में थी। उसका इलाज भी करया जा रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग भी आश्र्चय में है।