Breaking News: वैसे तो आए दिन अलग-अलग सोसाइटी में लिफ्ट गिरने के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में लिफ्ट गिरने का मामला सामने आया है। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद चार लोगों को मामूली चोटें आई है। एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पुलिस को आज करीब 3ः30 बजे सूचना मिली कि यथार्थ अस्पताल में लिफ्ट गिर गई है। जिस वक्त लिफ्ट गिरी उसे दौरान लिफ्ट में चार-पांच लोग सवार थे। जैसे ही लिफ्ट गिरी उस वक्त 8 फीट ऊंचाई पर थी इसलिए बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि लिफ्ट में मौजूद चार लोगों को हल्की छोटे आई हैं। फिलहाल सभी का उपचार किया जा रहा है। इस मामले में यदि पुलिस को शिकायत मिलेगी तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े: Diwali 2023 : दिवाली मनाने की शुरुआत किसने और क्यों की?