Breaking News: ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर मंडी श्याम नगर कस्बे में मंगलवार शाम रंगदारी नहीं देने पर एक बदमाश ने दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बदमाश दुकान के अंदर घुसकर गोली मारते हुए देखा जा रहा है। बदमाश की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशांे को गिरफ्तार करेंगी। वहीं स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि घटना को हुए करीब 18 घंटे बीत गए हैं। लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घायल व्यापारी की अस्पताल में हालात गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े: Breaking News:इमरान मसूद पर बसपा सुप्रीमो मायावती की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
मंडी श्याम नगर निवासी कपड़े दुकाददार अंकुर अग्रवाल को रंगदारी नहीं देने पर मंगलवार की शाम क्षेत्र के देवटा गांव निवासी विनोद उर्फ सनी ने गोली मार कर घायल कर दिया था। इस मामले में देर रात को उसके भाई ने विनोद समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना को बीते करीब 18 घंटे हो गए हैं। लेकिन अभी तक आरोपियों की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इसके विरोध में मंडी श्याम नगर के व्यापारियों ने बुधवार को बाजार को बंद करके धरना शुरू कर दिया है।व्यापारियों का कहना है कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। साथ ही बाजार में व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी मजबूत नहीं होंगे। तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
यह भी पढ़े : Delhi Metro: एक दिन में 68 लाख लोगों ने किया सफर, पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ यात्री
Breaking News:
ऐसे हुई वारदात
मंगलवार की शाम व्यापारी अंकुर अग्रवाल को बदमाश विनोद ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी देर रात को पुलिस को प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस मामले में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार ने शिकायत में कहा है कि विनोद उर्फ सनी ने गोली मारी थी। जबकि उसके दो अन्य साथी दुकान के बाहर खड़े हुए थे। जो आरोपी को अपनी बाइक पर बिठाकर वहां से फरार हो गए थे।