Breaking News: नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य दे रहे यर्थाथ अस्पताल के लिए आज दिन की शुरूआत मुसिबतों से हुई। एक तरफ अस्पताल पर आयकर विभाग का छापा पड़ा तो दूसरी ओर एक ग्रेटर नोएडा में मरीज की मौत होने से परिजनों ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि टैक्स की हेरा-फेरी के मामले में शिकायत के बाद नोएडा के यर्थाथ ग्रुप पर इनकम टैक्स के अफसरों ने रेड डाली है। उनको लगातार टैक्स में हेर-फेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत मिल रही थी। छापेमारी दिल्ली यूनिट की टीम कर रही है।
ऐसे शुरू हुई कार्रवाई
आज सुबह सात बजे से रेड डाली गई। नोएडा में सेक्टर-110 के अलावा ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में यर्थाथ अस्पताल है। इसके अलावा इनके रीजनल ऑफिस और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी रेड की जा रही है। अस्पताल के एडमिन में रेड की जा रही है। वहां से कागजातों और इनपुट के आधार पर सवाल जवाब किए जा रहे है। अस्पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है। बता दें दिल्ली यूनिट की कई टीम इस रेड को कंडक्ट कर रही है। रेड दो से तीन दिन तक भी चल सकती है। ये रेड चल ही रही थी कि एक ओर खबर सामने आ गईं। यर्थाथ अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई।