Breaking News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। अब तक हजारों करोड़ रुपए की जमीन प्राधिकरण भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा चुका है। मगर भू माफियाओं के खिलाफ़ अब मुकदमा दर्ज कराने के बाद क्या कार्रवाई होती है। इस बारे में कोई खबर नहीं। पूछने पर जवाब नहीं। तो ऐसे में प्राधिकरण और पुलिस की भूमिका या कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लाज़मी है। सूत्र बता रहे हैं कि मतगणना के तुरंत बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जमकर बुलडोजर चलाने वाले है। खासतौर से उन पर जिन्होंने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया है। उसके अलावा दूसरी कैटेगरी में वे सब आयेंगे जिन्होंने प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर निर्माण किया है। नोएडा के गांव हाजीपुर में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी प्राधिकरण ध्वस्त करके की तैयारी में खसरा नंबर 513 में बने इस कॉम्प्लेक्स के मालिक को भी प्राधिकरण नोटिस दे चुका है। इतना ही नहीं एफआईआर भी कराई गई उसके अलावा गांव बरौला हनुमान मूर्ति के आसपास हो रहे अवैध निर्माण ऊपर भी प्राधिकरण अब सख्त नजर आ रहा हैं।
यह भी पढ़े : Toll Rates Increased: आज से इन हाईवे पर सफर करना हुआ मंहगा, बढ गई टोल की दरें
वर्क सर्किल प्रभारियों को अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बुलडोजर के साथ साथ पुलिस फोर्स मुहैया कराई जाएगी। फ़िलहाल तो प्राधिकरण ने जब पुलिस फोर्स मांगी तो पता चला कि पुलिस फोर्स लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगा हुआ है। मगर गणना होते ही पुलिस फोर्स मिलेगा तो बुलडोजर जमकर गरजेगा। उम्मीद की जा रही हैं कि चंद दिनों में ही प्राधिकरण हजारों करोड़ रुपए की फिर से जमीन को कब्जा मुक्त कराएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने तैयारी कर ली है। उन्होंने वर्क सर्किल प्रभारियों को हिदायत दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही या साठगांठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भू माफियाओं से सांठगांठ के चलते गांव हाजीपुर में तैनात रहे जेई को नौकरी से ही टर्मिनेट कर दिया गया। फिलहाल कब्जा मुक्त कराने के बाद संबंधित जेई और वर्क सर्किल प्रभारियों की ड्यूटी लगा दी जाएगी ताकि दोबारा से कब्जा न हो।