Breaking News: दिल्ली-एनसीआर में अभी अभी भूकंप के झटके महसूस किये गए। देशभर की धरती एक बार फिर कांप उठी है। देशभर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.3 की मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान का सीमा था। जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल क्षेत्र के दक्षिण में भी भूकंप के ये झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके देश में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोगों अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते हुए नजर आ रहे हैं। नोएडा में उंची उंची इमारतों से लोग बाहर निकल आए।