Breaking News:एजूकेशन हब में चल रहे नशे के कारोबार का पर्दाफाश, ई-कॉमर्स के आड़ में ऐसे भेजते थे गांजा-चरस

Breaking News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) बीटा-दो थाना पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी की डिलीवरी की आड़ नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह शिक्षण संस्थान और कंपनियों में गांजा और चरस तस्करी करता है। इस मामले में पुलिस ने बीबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 किलो गांजा 400 ग्राम चरस, 148 फ्लिपकार्ट के लिफाफे, 41 पैकिंग पॉलीथिन, एक वरना कार और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने के अनुसार सरगना समेत दो फरार हैं और इस गिरोह का मास्टर माइंड विकास है।

यह भी पढ़े : हलाल पर विवाद क्योंः यूपी में प्रोडक्ट्स पर नही लिखा होगा हलाल, पढिए पूरा मामला

 

ग्रेटर नोएडा पुलिस अफसरों के अनुसार सोमवार रात बीटा-टू थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान नट की मढैया गोल चक्कर के पास मुखबिर की सूचना पर एक कार और एक बाइक सवार की जांच की गई। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 किलो गांजा, 400 ग्राम चरस और फ्लिपकार्ट कंपनी के 148 लिफाफे 41 पैकिंग पॉलीथिन बरामद की आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान की डिलीवरी की आड़ में गांजा और चरस की एजुकेशन हब के शिक्षण संस्थान और कंपनियों के कर्मचारियों को आपूर्ति करते हैं। आरोपियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ उन्हें एमिटी यूनिवर्सिटी बेनेट यूनिवर्सिटी एचसीएल कंपनी और नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों को आपूर्ति करने थे।

यह भी पढ़े : Noida Police: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, जानें कौने से थाने में किसे मिला चार्ज

 

मोबाइल पर ऑर्डर और व्हाट्सएप पर मांगते हैं लोकेशन
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि छात्रों कर्मचारियों के मोबाइल पर ऑर्डर देने के बाद वह उनसे व्हाट्सएप पर लोकेशन मंगाकर फ्लिपकार्ट के लिफाफे और पॉलिथीन में पैक कर डिलीवरी कर देते हैं।

 

यहां से शेयर करें