ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यह फैक्ट्री किसी औद्योगिक क्षेत्र या आम आवासीय क्षेत्र में नहीं चल रही थी,बल्कि जज सोसाइटी में विदेशी नागरिक इस ड्रग फैक्ट्री को चल रहे थे। पुलिस ने मौके से दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 30 किलो ड्रग्स जिसकी कीमत करीब 200 करोड रुपए बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूरजपुर क्षेत्र से 300 करोड रुपए की ड्रग्स बरामद की थी और कई विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
अब आपकी कार जाएंगी कूड़े के भाव, रहें तैयार
उन्हीं से पूछताछ एच के आधार पर पुलिस को एक और कुल मिला और जांच करते-करते पुलिस जज सोसायटी जा पहुंची। पुलिस ने पहले पूरी जांच पड़ताल की और फिर ड्रग्स फैक्ट्री पर स्वाट टीम के साथ-साथ डीसीपी ग्रेटर नोएडा सांद मियां खान ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां से दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उसके अलावा 200 करोड रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है, फिलहाल मौके पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।