Breaking News:सोमवार शाम लाल किले के आसपास वाले इलाके में टहलका मच गया। पुलिस की और से बड़ी एयवाइजरी जारी की गई है। अब दिल्ली व उसे सटे इलाके हाई अलर्ट पर है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ ट्रैफिक डायवर्जन भी किए गए हैं। इसलिए यात्रियों को दिल्ली में, खासकर लाल किले के आसपास, यातायात प्रतिबंधों की उम्मीद करनी चाहिए। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी मंगलवार सुबह नयी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसमें यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए दूसरे रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 11, 2025
पुलिस के अनुसार, नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू कर दिए गए हैं। ये प्रतिबंध छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट के बीच के हिस्से पर लगाए जाएँगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक पोस्ट में कहा, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 6 बजे से अगली सूचना तक इन रास्तों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करें। उस दिन, छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट और इसके विपरीत नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर बेटी ईशा देओल ने दी बड़ी खबर
यह भी पढ़ें: अगाहपुर-भंगेल एलिवेटेड रोड न खोलने पर किसानों का बड़ा ऐलान, प्राधिकरण ने नही खोला तो…

