Breaking News: उत्तर प्रदेश के मजबूत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन और प्रशासन बेहतरीन तरीके से चलाने में माहिर हो चुके हैं। पुलिस को किस तरह से सतर्क करना है और प्रशासन से कैसे काम लेना है उन्हें बाखूबी आ चुका है। अपनी सरकार को मजबूत कैसे रखा जाता है वह यह सीख चुके हैं। कोई विधायक इधर-उधर ना हो उन पर लगाम कैसे लगती है, उनको पता है। लेकिन अब चर्चाएं होने लगी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ से दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि सीएम योगी को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाया जा सकता है। हालांकि वह इस प्रस्ताव को अपनाएंगे या ठुकराएंगे इस बारे में कहना मुश्किल है। मगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में यह चर्चाएं आम होने लगी।
यह भी पढ़े : Haryana News: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 28 से 30 नवंबर तक होगी आयोजित
लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार वापसी करेगी या नहीं यह भाजपा की स्ट्रैटेजी पर निर्भर होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूरा मूड बन चुके हैं कि योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम की कुर्सी से उतरना है। इससे पहले भी कई बार चर्चाएं चल चुकी है लेकिन सीएम के खिलाफ उन्हें कोई ऐसा मामला नहीं मिलता। जिससे कि उन्हें घेरा जा सके। यूपी में विकास की बात हो या फिर औद्योगिक निवेश की बात हो सब में अब प्रदेश तरक्की कर रहा है। योगी सरकार की नीतियां लोगों में विश्वास बना रही है।
यही सब ध्यान में रखते हुए सीएम योगी को एक मजबूत चेहरे के रूप में गोरखपुर से उम्मीदवार बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इस संबंध में भाजपा के नेताओं से बातचीत की गई तो उन्होंने यही कहा कि ऐसी चर्चा चल रही है। लेकिन निर्णय तो र्शीष नेतृत्व ही करना है, हो सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस प्रस्ताव को ठुकरा दें। लेकिन जब पीएम मोदी खुद इस प्रस्ताव को उनके समक्ष रखेंगे तब हो सकता है कि सीएम योगी ना नही कर पाए।