Breaking news : कोर्ट में लम्बित मामलों का जल्द से जल्द किया जाए निस्तारण : जिलाधिकारी

Breaking news :  प्रतापगढ़। कैम्प कार्यालय के सभागार में मंगलवार की शाम जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली, राजस्व कार्यो, आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत देय, आबकारी, परिवहन विभाग, मण्डी, स्टाम्प ड्यूटी, बाट-माप, खनन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन,जीएसटी सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की तथा कम वसूली वाले विभाग को सुधार लाने के निर्देश दिये।

Breaking news :

राजस्व प्रशासन की समीक्षा की गयी, जिसमें मुकदमा, स्वामित्व योजना, आडिट आपत्तियां, वादों का निस्तारण, अंश निर्धारण की कार्यवाही, भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की प्रगति लगातार धीमी पाये जाने जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि यदि सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कोर्ट का निरीक्षण करें, फाइलों को सुव्यविस्थत एवं सुसज्जित ढंग से रखें, पटल सहायकों के कार्यो की निगरानी समय-समय पर करते रहे, कोर्ट में लम्बित प्रकरणों के कार्य को देखें और जल्द से जल्द उसका निस्तारण करायें।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर अमीनों के साथ बैठक करें और उन्हें राजस्व वसूली के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि भू-माफिया द्वारा यदि किसी भी राजस्व कर्मचारी को डराते या धमकाते हैं तो ऐसे भू-माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत लेखपालों के माध्यम से जमीन से सम्बन्धित प्रकरणों की निगरानी रखी जाये और इससे सम्बन्धित जो भी रिपोर्ट हो उसको समय सीमा के अन्तर्गत प्रेषित करें और समय-समय पर गांवों का निरीक्षण करेंं।

नगर निकायों की समीक्षा में पाया गया कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की स्थिति ठीक नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्यो में सुधार लाया जाये अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी। ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका परिषद बेल्हा के किसी एक रोड को चिन्हित करें और उसे प्रकाश, डिवाइडर आदि के माध्यम से सुसज्जित करें।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से सम्बन्धित प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाये, समय से पत्राचार किया जाये, आपदा से सम्बन्धित पत्रावलियों पर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाये, जिससे लाभार्थी को समय से लाभ प्राप्त हो सके, यदि आपदा के प्रकरणों पर लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा जिलाधिकारी सीएम-डैशबोर्ड की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की तहसीलवार समीक्षा की तो समस्त तहसीलों की प्रगति ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये, शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में न जाने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिन विभागों द्वारा आरसी जारी की गयी है, राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी वसूली सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसलिये सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने दायित्व का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरतें।

Noida News: पूर्व विधायक के आवास पर हुआ सचिन बैंसला का स्वागत

Breaking news :

यहां से शेयर करें