Breaking news : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से टकराई कार, जलकर हुई खाक

Breaking news : सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जयसिंहपुर कोतवाली के रामनाथपुर के पास एक कार आग का गोला बन गई। यूपीडा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार में गोवंश से टकराने के बाद आग लगी। जिस पर काबू पा लिया गया है। कार पर सवार दो बच्चों को चोटें आई जिन्हें सीएचसी कूरेभार भेजा गया।

जयसिंहपुर के रामनाथपुर के पास बीती रात जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले महफूज अहमद (37) पत्नी सायरा बानो (33) और पुत्र उम्र (02 वर्ष) व पुत्री शहनाज (08 माह) के साथ लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। महफूज स्वयं ही कार (UP 62 BL 4546) ड्राइव कर रहे थे। जब वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किमी 136 पर जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत रामनाथपुर के पास पहुंचे तब उनकी कार गाय से टकरा गई। गाड़ी स्पीड में थी जिससे शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई।

Breaking news :

बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी
कार में आग लगते ही महफूज व उनकी पत्नी सायरा बच्चों को लेकर बाहर कूदी जिससे उनकी जान तो बच गई। लेकिन बच्चों को चोटें आ गई हैं। सूचना पाते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। पानी का टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाया गया। फिर क्रेन से कार को किनारे कर आवागमन चालू कराया गया। यूपीडा द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- Festival Navratri: नवरात्र के पहले दिन जलाभिषेक को दुर्गा मंदिरों में जुटी भक्तों की भीड़

Breaking news :

यहां से शेयर करें