Breaking: नोएडा में चार लाख फर्जी वोटर! ट्रेस नही कर पा रहा प्रशासन

Bihar Voter List Revision:

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले में करीब चार लाख फर्जी वोटर होने की आशंका जताई जा रही है। नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभाओं में करीब 4 लाख वोटर ट्रेस नहीं हो रहे हैं। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन अबतक सफलता नहीं मिल रही है। थक हार कर प्रशासन ने राजनीतिक दलों को इन वोटरों की सूची सौंपी है। जिससे उनको ट्रेस कराने में मदद मिल सके। प्रशासन जनता से मतदाताओं को ट्रेस कराने में मदद मांगेगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण के काम में तेजी
बता दें कि 4 नवंबर से जिले की तीनों विधानसभा दादरी, जेवर और नोएडा की मतदाताओं सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर और बूथ पर बैठकर सत्यापन कर रहे हैं। गणना प्रपत्र बांटने के बाद वापस जमा करवा कर उसे अपलोड करने का काम चल रहा है। तीनों विधानसभा के 18.65 लाख मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। 1868 बूथों पर बीएलओ ने 72 प्रतिशत सत्यापन का काम पूरा कर लिया है। बाकी मतदाताओं को ट्रेस किया जा रहा है। आज मात्र 7 दिन का समय बाकी है। ऐसे में प्रशासन कई प्राकर की नीति अपनाकर मतदाताओं को ट्रेस कराने का कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन ने सभी राजनीतिक पार्टियों की मदद ली है। अफसरों ने बताया कि जो मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे हैं उनकी सूची पार्टियों को सौंपी है और उनसे मतदाताओं को तलाश करने हर संभव कोशिश की जा रही है। बता दें कि गौतम बुद्ध नगर े की तीनों विधानसभा में 18.65 लाख मतदाता, अब तक 72 प्रतिशत का ही वेरीफिकेशन हुआ है।
शिवरों में भी नही आ रहे ये मतदाता
प्रशासन ने तीनों विधानसभा में उन जगहों पर विशेष शिविर लगाए जहां मतदाता ट्रेस नहीं हो रहे थे। उद्योगों से लेकर श्रमिक एरिया, मीडिया हाउस समेत 500 जगह पर शिविर लगाए गए। इसका फायदा प्रशासन को मिली और करीब 5 प्रतिशत मतदाताओं को ट्रेस करने में मदद मिली। अफसरों ने बताया कि इनमें से 3 प्रतिशत ऐसे है जो अब यहां नहीं रहते है। जबकि 2 प्रतिशत का सत्यापन कराया गया।

 

यह भी पढ़ें : हेल्थ इन्श्योरेन्स कंपनी पर चला उपभोक्ता फोरम का चाबुक, क्लेम देने से मना करने पर हुई कार्रवाई

यहां से शेयर करें