Breaking: बिहार में अब तेजस्वी को आगे करेंगे नीतिश
1 min read

Breaking: बिहार में अब तेजस्वी को आगे करेंगे नीतिश

 

शीतकालीन सत्र से पहले नीतीश कुमार बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार के इस ऐलान से यह तो साफ हो गया कि अब 2025 की राजनीति में नीतीश कुमार तेजस्वी को आगे करने वाले हैं।
बिहार के राजनीतिक हलकों में हलचल पूरी तरीके से तेज है। आज महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार ने आगे की रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए साफ तौर पर कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में इनको ही आगे करना है। इशारा साफ है कि नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। दरअसल, शीतकालीन सत्र से पहले नीतीश कुमार ने यह बैठक की है। नीतीश कुमार के इस ऐलान से यह तो साफ हो गया कि अब 2025 की राजनीति में नीतीश कुमार तेजस्वी को आगे करने वाले हैं।
पिछले कई दिनों से इस बात की संभावनाएं लगातार जताई जा रहे थी कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर देखने लगे हैं। तभी नीतीश कुमार की ओर से बार-बार उन्हें ही आगे करने के बाद कहीं जाती थी। ऐसे में नीतीश कुमार ने अब साफ कर दिया है कि 2025 के चुनाव में अब तेजस्वी यादव ही महागठबंधन को लीड करेंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने खुद को लेकर भी साफ तौर पर कहा कि ना वह अब सीएम उम्मीदवार बनना चाहते हैं और ना ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद आप सिर्फ भाजपा को हराना है ताकि बिहार के साथ-साथ कई राज्यों का विकास हो सके। लोकसभा चुनाव को लेकर भी नीतिश के इस बयान को मामना जा रहा है।

यहां से शेयर करें