साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किया मंथन

noida news  पुलिस कमिश्ननर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 30 दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिवस पर मंगलवार को डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत मंगोलिया ग्रुप में जाकर वहां उपस्थित प्रबंधन, स्टॉफ व कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा व महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान डीसीपी साइबर क्राइम, श्रीमती प्रीति यादव द्वारा थाना प्रभारी फेस-2 विद्यांचल तिवारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी के साथ मंगोलिया ग्रुप के प्रबंधन स्टाफ व कर्मचारिगण को महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। उनके द्वारा सभी को साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, डिजिटल अरेस्ट जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया। उनके द्वारा महिलाओं को समझाया गया कि वह किसी भी अनजान कॉल की पुष्टि किये बिना फोन न उठाये तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी साझा न करे। कई बार साइबर अपराधियों द्वारा महिलाओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाता है, ऐसी स्थिति में बिना घबराये तुरंत स्थानीय पुलिस व साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराये। उनके द्वारा सभी महिलाओं को समझाया गया कि वह किसी भी अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें।

यहां से शेयर करें