ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को ब्रेन हेमरेज, लड़खड़ाते हुए गिरकर मौत
आज कल कहा जाता है कि किसी बीमारी का भरोसा नही कब आए और जान लेकर चलीं जाए।ऐसा ही मामला अयोध्या में देखने को मिला। अचानक ब्रेन हेमरेज के चलते ट्रैफिक दरोगा की मौत हो गई। वह नया घाट पर ड्यूटी कर रहा था। तभी अचानक लड़खड़ा हुए गिर पड़ा। इससे दरोगा के मुंह और नाक पर चोट आ गई। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी की हालत बिगड़ी तो साथी लेकर जिला अस्पताल की तरफ भागे। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : Noida Police:अधिक कमाई के लिए BHU के छात्र बने गांजा तस्कर, जानें पुलिस ने कैसे दबोचा
देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बरियाचक के रहने वाले विनोद कुमार सोनकर (53 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पहले ही च्।ब् से यातायात पुलिस में नियुक्त होने के बाद यहां आये थे। शनिवार को उनकी ड्यूटी नयाघाट पर लगी थी। बताया जाता है कि दिन में भी उन्हें बुखार की शिकायत थी। शाम होते होते वे गर्मी से परेशान हो गए। देर शाम ड्यूटी के दौरान ही वह अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। सहयोगी कर्मियों ने जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई