BPSC Pre Exam: अब प्रशांत किशोर भी छात्रों के समर्थन में, किया बड़ा ऐलान

BPSC Pre Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में कथित तौर पर पेपर लीक और दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन अब और तेज हो गया है। गांधी मैदान में अभ्यर्थियों के साथ बड़ी सभा की तैयारी हो रही है, जहां आंदोलन का भविष्य तय किया जाएगा। बिहार से दिल्ली तक बीपीएससी की 70वीं प्री परीक्षा पर घमासान जारी है। छात्रों को राजनीतिक दलों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर उनका अभ्यर्थियों का समर्थन किया है।

धरनास्थल पहुंचे किशोर
बता दें कि शनिवार को दोपहर 2ः30 बजे प्रशांत किशोर धरनास्थल पहुंचे। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे कल दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में पटना के गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा, कल सभी लोग मिलकर यह तय करेंगे कि आगे आंदोलन को किस दिशा में ले जाना है। कार्यक्रम को छात्र संसद नाम दिया गया है। इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अभ्यर्थियों का समर्थन करते हैं, यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है। इस समस्या को अब हमेशा के लिए खत्म करना है।

 

यह भी पढ़े : मनमोहन सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई, पंच तत्व में हुए विलीन

यहां से शेयर करें