शिक्षक हत्याकांड को लेकर केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य का हुआ बहिष्कार 

shikohabad news : शनिवार को पाली इंटर कॉलेज एवं बीडीएम इंटर कालेज शिकोहाबाद के मूल्यांकन केंद्रों पर  हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के चल रहे मूल्यांकन कार्य का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। विदित हो कि राजकीय हाईस्कूल महगांव, वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फर नगर में 17 मार्च को कॉपियों को जमा कराने गए साथ के आरक्षी पुलिस कर्मी द्वारा हत्या कर दी थी। इसी के विरोध में माध्यमिक स्कूलों के सभी शिक्षक एकजुट हो गए तथा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संयुक्त रूप से पाली इंटर कालेज एवं बीडीएम इंटर कालेज में मूल्यांकन कार्य का बहिस्कार किया।
        शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार को पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से प्रयागराज मे सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश दिव्यकांत शुक्ला को  मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र सौपते हुए 22 मार्च तक मांगपत्र मे मांगो को पूरा करने की समय सीमा दी गई थी। निर्णय के अनुसार तय समयसीमा समाप्त होने पर शनिवार से मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का निर्णय सभी शासकीय और अशासकीय संगठनो के पदाधिकारियो एवं शिक्षकों ने एकजुट होकर लिया है । इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजीव शर्मा, अटेवा के मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव , राजकीय के जिला मंत्री डा शैलेंद्र सिंह, राजू सिंह कुशवाहा, अमित विधार्थी, डॉ संजय तोमर, अंजय जैन, लोकेंद्र सिंह, संजय समर्थ, विश्वभारती, अपूर्व परमार, के.वी.सिंह, विजयपाल सिंह, रितु तोमर, संगीता यादव आदि मौजूद रहे ।
यहां से शेयर करें