Box Office Update: ‘मर्दानी 3’ की ठोस शुरुआत, पहले दिन 3.80 करोड़; ‘मयसभा’ और ‘गांधी टॉक्स’ सुस्त, ‘बॉर्डर 2’ 235 करोड़ के पार

Box Office Update: शुक्रवार को रिलीज हुई नई फिल्मों में रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ ने सबसे बेहतर शुरुआत की है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में नेट 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की। कम शोज के बावजूद यह फ्रैंचाइजी के लिए अच्छी ओपनिंग मानी जा रही है, जो ‘मर्दानी 2’ के पहले दिन (3.75-3.80 करोड़) के बराबर है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी हिंदी बाजार में 18% के करीब रही और शाम के शोज में बढ़त दिखी।

वहीं, ‘तुम्बाड’ डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की दूसरी फिल्म ‘मयसभा: द हॉल ऑफ इल्यूजन’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जावेद जाफरी स्टारर यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर पहले दिन महज 40 लाख रुपये (अर्ली एस्टीमेट) के आसपास कमाने में सफल रही। फिल्म को क्रिटिक्स से सराहना मिल रही है—इसे ‘ईरी, ऑनेस्ट और कॉन्फिडेंट’ बताया जा रहा है—लेकिन शोज की कमी और कमजोर ओपनिंग से वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर रहेगी। ‘तुम्बाड’ की री-रिलीज ने 2024 में 2.60 करोड़ का ओपनिंग किया था, लेकिन ‘मयसभा’ उस जादू को नहीं दोहरा पाई।

विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी स्टारर साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ भी सुस्त रही। एआर रहमान के म्यूजिक और एक्सपेरिमेंटल स्टोरी के बावजूद पैन-इंडिया रिलीज पर यह पहले दिन 75 लाख से 1 करोड़ के बीच कमाने का अनुमान है। फिल्म लालच, ईमानदारी और इंसानियत की खामोश कहानी कहती है, लेकिन दर्शकों का रिस्पॉन्स मिक्स्ड है।

सबसे खराब हाल पुष्कर जोग, जाकिर हुसैन और सिद्धांत कपूर स्टारर क्राइम थ्रिलर ‘ह्यूमन कोकेन’ का रहा, जिसने ओपनिंग डे पर बेहद कम शोज में नाममात्र की कमाई की। फिल्म ड्रग रैकेट की क्रूर दुनिया दिखाती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है।

‘बॉर्डर 2’ अभी भी मजबूत
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ दूसरे हफ्ते में भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। 23 जनवरी को रिलीज हुई इस वॉर ड्रामा ने दूसरे शुक्रवार (दिन 8) पर करीब 11 करोड़ रुपये कमाए। 8 दिनों में भारत नेट कलेक्शन 235 करोड़ के पार पहुंच गया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 322 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। फिल्म की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन यह अभी भी टॉप ग्रोसर बनी हुई है। नए रिलीज से कंपटीशन के बावजूद दूसरा शनिवार (आज) अच्छा रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: पैट कमिंस बैक इंजरी के कारण बाहर, स्टीव स्मिथ को नहीं मिली जगह; ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

यहां से शेयर करें