फंस सकते हैं बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान… पुलिस ने कलेक्ट किया ब्लड सैंपल और लगा रहे ये आरोप…

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कई प्रकार के आरोप लगने लगे हैं। जिस तरह से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है उससे लग रहा है कि सैफ अली खान फंस सकते हैं। मालूम हो कि पर 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ था। उनके घर में घुसकर बांग्लादेशी घुसपैठिये ने उन पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। इस मसले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कार्रवाई जारी है। अब मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच के लिए आरोपी और एक्टर के ब्लड सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया है कि आरोपी ने घटना के वक्त जो कपड़े पहने थे, उन्हें जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही ये बताया गया है कि आरोपी के कपड़ों पर खून के निशान मिले हैं। पुलिस अफसर ने अपने बयान में कहा है कि सैफ अली खान के ब्लड सैंपल, घटना के दिन उन्होंने जो कपड़े पहने थे वो और अटैकर के कपड़े फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिससे ये पता चल जाए कि हमलावर के कपड़ों पर सैफ अली खान के खून के ही निशान हैं। बता दें कि आरोपी को गिरफ्तार कर 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था, जिसके बाद अब उनकी कस्टडी को बढ़ाने की मांग हो रही है, जिससे जांच में मदद मिल सके।

 

यह भी पढ़े : Delhi Election: गृहमंत्री अमित शाह का केजरीवाल पर बड़ा बयान, कहा…

यहां से शेयर करें